अररिया, फरवरी 24 -- शनिवार देर रात कुशमौल पंचायत के वार्ड संख्या एक की घटना स्थानीय ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर पाया गया काबू भरगामा। निज संवाददाता शनिवार की देर रात क्षेत्र के कुशमौल पंचायत स्थित वार्ड संख्या एक में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में एक व्यक्ति दो घर पूरी तरह जलकर राख हो गए । इसमे एक लाख से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान है। हालांकि स्थानीय लोगो की सक्रियता से अगलगी की एक बडी घटना टल गई। आग की लपटे जैसे ही उठी स्थानी काफी लोग जुट गए और आग पर जल्द काबू पा लिया गया। पीड़ित गृहस्वामी जगदेव सरदार ने बताया कि हम लोग खाना खाकर सोने जा रहे थे। इसी दौरान रात के लगभग दस बजे बिजली की शार्ट सर्किट से मवेशी घर मे अचानक आग लग गई। आग की तेज लपटें देखकर हो हल्ला करने के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया ...