गोपालगंज, अप्रैल 21 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता । प्रखंड के बातल चोराहां गांव के चंवर में सोमवार की दोपहर बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लगने से तीन एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई । आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका । घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय सीओ तरुण कुमार रंजन ने जांच करायी। बताया जाता है कि बातल चौराहा गांव के चंवर में बीचो-बीच से 11 हजार केवीए का तार गया हुआ है । तार काफी लूज स्थिति में है। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया की तार पर 15 - 20 की संख्या में कौवा बैठे हुए थे । अचानक सभी कौवा उड़ गए । जिससे तार आपस में टकरा गए और शॉट सर्किट होकर चिंगारी नीचे गिर पड़ी । जिन किसानों के खेत जले हैं उनमें तारकेश्वर पांडेय, हसीना खातून, हरकेश शाह, नसरुल्लाह, सलीम अंसारी, विद्या शाही, हुसैन मियां, रहीम मियां, सा...