मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिजली के लुंज-पुंज और काफी नीचे तक लटके तारों के कारण सात मोहल्लों में खतरनाक स्थिति है। शुक्ला रोड, तीन कोठिया, सहाय कैंपस, चमड़ा गोदाम गली, सत्यनारायण मंदिर रोड, शिव कॉलोनी व अन्य इलाकों के लोग अनहोनी की आशंका से सहमे रहते हैं। स्थानीय मुमताज, सतीश चौधरी व अन्य ने बताया कि कई जगहों पर बिजली के तार जर्जर हो चुके हैं। इसके साथ ही इंटरनेट के केबल से जुड़े तार बेतरतीब फैले हैं। इस कारण अक्सर तार टूटकर गिरने के अलावा कई बार तार में आग लग जाती है। ढाई महीने पहले बारिश के दौरान देर शाम सड़क पर टूटकर गिरे बिजली तार की चपेट में आने से एक मवेशी मर गया था। स्थानीय लोगों की तत्परता से बड़ी अनहोनी टल गई थी। वार्ड 40 के पार्षद इकबाल हुसैन के मुताबिक बिजली तारों के नियमित मेंटेनेंस नहीं होने से खतरना...