देवरिया, जुलाई 23 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो गई है। भलुअनी में फीडर एक सप्ताह से जला पड़ा है, तो बरहज में लोकल फाल्ट के नाम पर कटौती हो रही है। उमस भरी गर्मी में बिजली न मिलने से हाहाकार मचा हुआ है। कटौती से आजिज उपभोक्ता अब सड़क पर उतरने लगे हैं। बुधवार को भैदवा चौराहा के व्यापारियों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। भलुअनी उपकेंद्र का सोनारी फीडर एक सप्ताह से जला पड़ा। फीडर जलने के बाद सोनारी, भैदवा, मरकड़ा, तिलौली, गुलरिहा, धौला पंडित, बेलासपुर, परसिया भीखम सहित दर्जन भर गावों की विद्युत आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित है। भलुअनी फीडर से जोड़कर किसी तरह एक से दो घण्टे आपूर्ति दी जा रही है। मनमानी आपूर्ति को लेकर लोगों में गुस्सा है। नाराज व्यापारियों ने भैदवा में मेन रोड पर खड़े होक...