फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 24 -- शमसाबाद। सर्दी के मौसम में बिजली की आपूर्ति उपभोक्ताओं को झटका दे रही है। आए दिन कहीं न कहीं लाइन में फाल्ट हो रहा है इससे उपभोक्ताओं को भरपूर बिजली की आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। शनिवार को मुख्य लाइन में फाल्ट के चलते दो उपकेंद्र बंद हो गये इससे उपभोक्ताओं को बिजली के लिए इंतजार करना पड़ा। हजियांपुर और हुसैनपुर तराई के बिजली उपकेंद्र शुक्रवार की शाम सात बजे लाइन में फाल्ट आने के कारण बंद हो गये जिससे ग्रामीणों को रात भर अंधेरे में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा। बिजली कर्मियां ने पेट्रोलिंग की तो रास्ते में पेड़ की टहनी बिजली लाइन पर रखी मिली। बिजली कर्मियों ने शनिवार दोपहर तक लाइन को सही कर आपूर्ति बहाल की तब जाकर उपभोक्ताओं को राहत मिली। हुसैनपुर तराई विद्युत उपकेंद्र के जेई जुनैद आलम ने बताया कि तेज हवा के कार...