दुमका, मई 23 -- दुमका, प्रतिनिधि। बुधवार की शाम को आई तेज आंधी तूफान ने दुमका शहर में बिजली की आपूर्ति को बुरी तरह से प्रभावित किया है। शहर के कई हिस्सों में अभी भी बिजली नहीं है, जिससे लोगों को काफी समस्याएं हो रही हैं। एसपी कॉलेज रोड सोनुआ डंगाल में बीते दो दिन से बिजली नहीं रहने के कारण लोगों ने रोड जाम कर दिया। लोगों में आक्रोश बढ़ गया है और उन्होंने बिजली विभाग से जल्द से जल्द बिजली की आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। करीब 7 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। एसपी कॉलेज रोड में कई छात्रावास हैं, जहां छात्र-छात्राएं रहकर अध्ययन करते हैं। दो दिन से बिजली नहीं रहने के कारण छात्रों को दैनिक कार्यों में काफी समस्याएं हो रही हैं। छात्रों ने बताया कि बिजली नहीं रहने से न तो ठीक से पढ़ाई हो पा रही है और न ही रात में ठीक से सो पा रहे हैं। खाने बन...