समस्तीपुर, जून 13 -- समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर चौक पर गुरुवार सुबह बिजली संकट से परेशान लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। क्षेत्र में दो दिनों से बिजली आपूर्ति ठप होने से नाराज स्थानीय लोगों ने समस्तीपुर-रोसड़ा व विशनपुर-दलसिंहसराय मुख्य पथ को जाम कर दिया। वहीं विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जानकारी के मुताबिक इलाके में लगे ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण बीते दो दिनों से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित थी। लगातार भीषण गर्मी और बिजली की अनुपलब्धता के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। स्थिति यह है कि नलजल योजना भी ठप हो है, जिससे पेयजल संकट गहरा गया है। तपती धूप में बिजली और पानी के बिना लोग बेहाल हो उठे और विरोध स्वरूप सड़क पर उतर आए। प्रदर्शन कर रहे शरतचंद ठाकुर ने बताया कि बार-बार शिकायत के बावजूद बिजली विभ...