फरीदाबाद, जून 30 -- फरीदाबाद। संजय कॉलोनी में स्कूटी सवार दो महिलाएं बिजली के खंभे से लटके तार के संपर्क में आ गई। इस दौरान करंट लगने से दोनों झुलस गईं। इनमें से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला अस्पताल में उपचाराधीन है। मुजेसर थाना पुलिस ने मामले में मृतक महिला के पति की शिकायत पर बिजली निगम के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब 2:00 बजे सेक्टर-23 निवासी कोंकणा रॉय अपने घर पर काम करने वाली 42 वर्षीय तृष्णा विश्वास को स्कूटी पर बैठाकर उसके संजय कॉलोनी स्थित घर छोड़ने जा रहीं थीं। जब वह संजय कॉलोनी की गली नंबर-12 में पहुंचीं तो वहां बिजली एक खंभे से एक तार लटका हुआ था। यहां से मुड़ने के दौरान उन्हें करंट लग गया। इससे कोंकणा तो झटके के साथ दूर...