हजारीबाग, नवम्बर 2 -- हजारीबाग विधि प्रतिनिधि झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार रंजीत कुमार के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा बिजली से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए एक विशेष लोक अदालत का आयोजन आगामी 29 नवम्बर को किया जाएगा। इस बाबत शनिवार को प्रधान जिला जज रंजीत कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय सह विशेष न्यायालय आशा देवी भट्ट, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना, झारखण्ड राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह विशेष लोक अदालत 29 नवम्बर को हरेक माह लगने वाले मासिक लोक अदालत के साथ आयोजित की जाएगी। इ...