नवादा, नवम्बर 22 -- वारिसलीगंज, निज संवाददाता वारिसलीगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 06 मुड़लाचक डीह मोहल्ले के लोगों को बिजली रहने पर ही नल-जल का पानी मिल पाता है। लाखों रुपये खर्च कर बनाया गया जलमीनार का प्लास्टिक टैंक आंधी के दौरान जमीन पर गिर गया था। जिसे वार्ड पार्षद की देख रेख में हटवा दिया गया और पुनः टैंक नहीं लगाया जा सका है। फलतः मोहल्लेवासियों को बिजली रहने पर ही पानी मिल पाता है। मोहल्लावासी जाहिद खान कहते हैं कि दो वर्ष पहले आंधी के दौरान जलमीनार के ऊपर लगाया गया दोनो टैंक जमीन पर गिर गया। जो काफी समय तक यूं ही गिरा रहा। बाद में वार्ड पार्षद के द्वारा उठवाकर हटा दिया गया। मोहल्ले की निवासी जखिया देवी कहती है कि बिजली रहने पर ही नल का जल मिल पाता है। बिजली कटने पर टैंक विहीन जलमीनार सिर्फ दिखावे की वस्तु बनकर रह गई है। वार्ड निवा...