बांदा, जून 21 -- बांदा। संवाददाता बिजली के बोर्ड में प्लग लगाते समय करंट लगने से महिला की मौत हो गई। वहीं, अलग क्षेत्रों में चार लोग करंट से झुलसे हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरवां थानाक्षेत्र के पतौरा गांव निवासी 40 वर्षीय प्रवेशिका शुक्ला पत्नी गनेश नारायण शुक्ला शुक्रवार शाम बिजली के बोर्ड में प्लग लगा रही थी। करंट का झटका लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ी। कुछ देर के बाद मौके पर पहुंचे बेटे शुभम ने मां को अचेत पड़ा देखा तो चीख पड़ा। शोर सुनकर परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पैलानी थानाक्षेत्र के पैलानी डेरा निवासी 28 वर्षीय शिवकुमार बसंत विहार में मजदूरी करने आया था। वह काम कर रहा था, तभी उसका पैर जमीन पर पड़ी केबल पर पड़ गया। इससे करंट की चपेट मे...