बागपत, मई 3 -- गर्मी के मौसम में बिजली के बिल में बढ़ोतरी को देखते हुए लोग स्टार रेटिंग वाले बिजली उत्पाद खरीदना पसंद कर रहे हैं। इनके लिए ग्राहक अधिक कीमत भी चुकाने को तैयार हैं। इन दिनों स्टार रेटिंग वाले सीलिंग पंखे, एसी और कूलर की अच्छी डिमांड है। एलईडी बल्ब की तर्ज पर कम बिजली खपत वाले सीलिंग पंखे बाजार में आ गए हैं। 28 वाट वाले सीलिंग पंखों की खूब डिमांड है। कारोबारी अमित जैन ने बताया कि 28 वाट वाले पंखे पहले के पंखों की तुलना में आधे से कम बिजली की खपत करते हैं। 60 वाट के पंखों की कीमत जहां 1200 से 1600 रुपये के बीच है, वहीं स्टार रेटिंग वाले पंखे 2500 से लेकर 10 हजार रुपये तक में उपलब्ध हैं। ग्राहकों को एक बार अधिक रकम भले ही देनी पड़ रही है, लेकिन हमेशा के लिए बिजली बिल में कटौती की राहत भी मिल रही है। ऐसे में ग्राहक स्टार रेटिंग व...