अल्मोड़ा, जून 29 -- रानीखेत। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के बिल अधिक आने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ताड़ीखेत ब्लॉक के पजीना गांव में पिछले कई महीनों से ग्रामीणों के बिल अधिक आ रहे हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत निगम पर मनमानी का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि खपत से कहीं अधिक, हजारों रुपये के बिजली बिल ग्रामीणों पर थोपे जा रहे हैं। जबकि अधिकांश परिवार दो दो बल्ब का ही उपयोग करते हैं। ग्रामीण कुनाल रावत ने कहा कि हर माह हजारों रूपये के बिल आ रहे हैं। शिकायत करने के बावजूद कोई सार्थक कार्रवाई नहीं हो रही है। विभागीय अधिकारी उपभोक्ताओं पर बिल जमा करने का अनावश्यक दबाव बना रहे हैं। गरीब ग्रामीण उपयोग से अधिक बिल जमा करने में समर्थ नहीं हैं। ग्रामीणों ने विभाग से तत्काल संशोधित बिल भेजनें कि मांग कि ह...