हल्द्वानी, जुलाई 17 -- हल्द्वानी। शहर में पानी और बिजली के बढ़ते बिलों ने आम आदमी की नींद उड़ा दी है। जल निगम और ऊर्जा निगम की तकनीकी और प्रशासनिक खामियों की कीमत अब उपभोक्ताओं को चुकानी पड़ रही है। कई उपभोक्ताओं के तिमाही पानी के बिल अचानक दोगुने से लेकर तीन गुने तक बढ़ गए हैं। स्मार्ट मीटर लगते ही बिजली बिलों ने भी हजारों में छलांग लगाई है। लोग रोजाना विभागीय दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं, मगर समाधान दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा। उपभोक्ताओं की पीड़ा अब आक्रोश में बदलने लगी है। जल निगम की तकनीकी अड़चन से गड़बड़ाए बिल पेयजल निगम के कार्यालयों में रोजाना बड़ी संख्या में उपभोक्ता पहुंच रहे हैं। कारण त्रैमासिक पानी के बिलों में भारी गड़बड़ी। कई उपभोक्ताओं को या तो बहुत अधिक राशि के बिल मिल रहे हैं या फिर उनके बिलों में पुरानी बकाया राशि ज...