महाराजगंज, नवम्बर 24 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिला अस्पताल में बिजली सामान्य होने के बाद सीटी स्कैन कक्ष का सीपीयू खराब हो गया। इससे दूसरे दिन भी जांच नहीं हुई। इससे मरीज संग तीमारदार परेशान रहे। 100 बेड वाले जिला अस्पताल में सीटी स्कैन जांच की भी व्यवस्था है। सिटी स्कैन जांच पूरी तरह नि:शुल्क है। नि:शुल्क और उच्च क्षमता की सीटी स्कैन मशीन के चलते जांच कराने के लिए हर रोज मरीजों की भीड़ होती है। शुक्रवार को सीटी स्कैन कक्ष में लगा सीपीयू खराब हो गया। कार्यदायी संस्था के तकनीशियन की टीम सीपीयू ठीक करने में जुटी है। लेकिन शनिवार की की शाम तक खराबी दूर नही हुई। लगातार दो दिन से सीटी स्कैन जांच नही होने से मरीज संग तीमारदार परेशान रहे। शनिवार को अस्पताल पहुंचे तीमारदार रघुनंदन ने बताया कि दो दिन से सीटी स्कैन जांच कराने के लिए आ रहा हूं। ल...