बागेश्वर, जनवरी 3 -- जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को जनपद की दो न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय जनसुनवाई शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में लोग बिजली के बढ़े बिलों और पेंशन की समस्या को लेकर अधिक पहुंचे। पेंशन में आय प्रमाण पत्र का रोड़ा सबसे अधिक आ रहा है। इस कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। शिविर 52 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 25 का मौके पर ही समाधान किया गया। 920 से अधिक लोगों ने शिविरों में सहभागिता कर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और लाभ उठाया। राजकीय इंटर कालेज गागरीगोल में आयोजित शिविर की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित कर पारदर्शिता बढ़ाना तथा सरकारी सेवाओं का सम...