चंदौली, जून 13 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां बिजलीं उपकेंद्र से जुड़े पांच गांवो में गुरुवार को एसडीओ सतीश यादव और जेई सुभाष यादव के नेतृत्व में बिजली चोरी, बड़े बकाएदारों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमे ज्यादा बकाया पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। वही 17 लोगों के कनेक्शन काटे गए। विभाग के चेकिंग अभियान से उपभोक्ताओं में खलबली मची रही। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निर्देश पर जिले में विभागीय अधिकारी बड़े बकायेदारों, बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रहा है। जिसमें चहनियां, सिकरौरा, बलुआ, सोनहुला, सराय गांव में एसडीओ सतीश यादव और जेई सुभाष यादव के नेतृत्व में कई टीम गठित कर चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमे पांच बड़े बकायेदारों के खिलाफ 138 बी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही ...