ललितपुर, फरवरी 22 -- ललितपुर। बकायेदारों से वसूली और कनेक्शन काटने गयी विद्युत टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जिसमें कई विद्युत कर्मी घायल हो गए। पीड़ितों ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस और बिजलेंस टीम को मौके पर बुलाया। तब कहीं खाकीधारियों के साथ विद्युत कर्मी सुरक्षित बाहर निकाल सके। एसडीओ बांसी की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी। झांसी महानगर के चिरगांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत मकान नंबर 320 करईयनपुरा निवासी देवी सिंह राजपूत ने जखौरा थाना पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि वह विद्युत वितरण उप खण्ड बांसी में एसडीओ पद पर कार्यरत हैं। बीते रोज अधीनस्थ कर्मचारियों टीजी 2 विन्द्रावन, संविदा लाइनमैन पवन, कैशियर बीएलएस, मयंक रैकवार, मीटर रीडर जगदीश कुशवाहा व वाहन चालक नीरज के साथ ग्राम मुहारा के चैनावारा में एकमुश्त समाधान योजना क...