शामली, दिसम्बर 12 -- विद्युत विभाग की ओर से प्रारंभ की गई एक मुस्त समाधान योजना के अंतर्गत अब जहां बिजली बकाया दारों को छूट दी जा रही है वही बिजली चोरी आदि मामलों में किए गए जमाने पर भी विभाग द्वारा योजना के अंतर्गत छूट दी जा रही है। विद्युत विभाग अधिकारियों द्वारा शुक्रवार को ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर बकायादारों को छुट का लाभ लेने के लिए जागरूक किया गया। एक मुस्त समाधान योजना के अंतर्गत अब बकायदारों को विद्युत विभाग की ओर से बड़ी छूट का ऐलान किया गया है। योजना की जानकारी के लिए जागरुक करते हुए विद्युत अधिकारियों ने शुक्रवार को ग्रामीण अंचल में पहुंचकर ग्रामीणों को योजना की जानकारी दी। उपखण्ड अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियो के आदेश पर ग्राम भैसानी इस्लामपुर, चंदेलामाल, दखोड़ी जमालपुर और उमरपुर मे बिजली बिल राहत योजना 2025 क...