कौशाम्बी, मई 19 -- कड़ा धाम कोतवाली के दारानगर में सोमवार की भोर में बाइक के बिजली के पोल से टकरा जाने से व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के वक्त व्यक्ति सैनी मंडी में सब्जी खरीदने जा रहा था। सूचना के बाद पुलिस ने पंचनामे की औपचारिकता पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोखराज थाना क्षेत्र के हिसामपुर परसखी निवासी 54 वर्षीय रमाशंकर पांडेय पुत्र राजलाल सोमवार की भोर में करीब चार बजे बाइक से सैनी स्थित सब्जी मंडी में प्याज खरीदने जा रहे थे। वह दारानगर में सोसायटी के सामने पहुंचे थे कि अचानक बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में रमाशंकर पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रमाशंकर की मौत हो गई। डॉक्टर...