हाथरस, मई 7 -- - दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में किया गया अलीगढ़ रेफर हाथरस। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के दून स्कूल के निकट ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गया। जिससे ई-रिक्शा चालक सहित दो घायल हो गए। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से उनको गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। शहर के मोहल्ला कंचन नगर निवासी पूरन पुत्र सुम्मेर सिंह और ज्वाला प्रसाद पुत्र लालाराम ई-रिक्शा में सवार हो चंदपा की ओर से हाथरस आ रहे थे। इसी बीच दून स्कूल के निकट ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गया। जिससे पूरन व ज्वाला प्रसाद बुरी तरह से घायल हो गए। यह देख स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। लोगों ने दोनों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे की ...