कौशाम्बी, सितम्बर 9 -- पिपरी थाने के सेवढ़ा गांव के समीप विद्युत पोल से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा साथी घायल हो गया। जानकारी मिलने के बाद परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिये अस्पताल भेजकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। सरायअकिल थाने के इमली गांव निवासी लवकुश (40) पुत्र पन्नालाल मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता था। सोमवार देर रात वह अपने साथी गिठूरा गांव निवासी अभिषेक तिवारी के साथ बाइक से प्रयागराज जा रहा था। इसी दौरान हरि नगर मजरा सेवढ़ा गांव के समीप टर्निंग पर सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से टकरा गया। हादसे में लवकुश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे ...