मऊ, जून 7 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के जामडीह स्थित घोसी-मधुबन मार्ग पर गुरुवार की देर रात करीब 12 बजे सड़क किनारे बिजली के पोल से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में मृत युवक अपने भाई की बारात से किसी कार्यवश वापस घर लौट रहा था। सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई। जनपद के सरायलखंसी थाना अंतर्गत बड़ागांव निवासी राधेश्याम राजभर के पुत्र की शादी घोसी कोतवाली क्षेत्र के औलियापुर गांव में तय थी। गुरुवार की रात बारात औलियापुर पहुंची थी। द्वाराचार और जयमाल की रस्म अदा करने के बाद विवाह की रस्म शुरु होने के बाद दूल्हे का छोटा भाई 20 वर्षीय सबलू राजभर पु...