उन्नाव, नवम्बर 5 -- मोहान। ड्यूटी करने के बाद लखनऊ स्थित घर जा रहे सफाईकर्मी की बाइक बिजली के पोल से टकरा गई। गंभीर हालत में उसे सीएचसी से लखनऊ जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के रवनहार गांव निवासी 25 वर्षीय रोशनलाल पुत्र सुंदर लखनऊ के राजाजीपुरम मोहल्ला में किराए का मकान लेकर रहता था। मियागंज ब्लॉक क्षेत्र के भरतपुर भड़ूवा गांव में सफाईकर्मी के पद पर तैनात था। मंगलवार को ड्यूटी करने के बाद वह बाइक से लखनऊ अपने घर जा रहा था। पूरा बरौना गांव के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में रोशन लाल गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। यहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत ...