सिद्धार्थ, अगस्त 10 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज क्षेत्र के बैदौला चौराहा से सगरा-बस्ती बॉर्डर तक प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण कार्य को लेकर पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बिजली पोल और 33 केवी लाइन के स्थानांतरण के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड डुमरियागंज को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। पूर्व विधायक ने एक्सईएन को लिखे पत्र में बताया है कि सड़क को 10 मीटर चौड़ा किया जाना है, लेकिन सड़क के किनारे स्थापित बिजली के पोल से न केवल दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है, बल्कि सड़क निर्माण कार्य में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। वहीं सड़क किनारे लगे पेड़ों से बिजली के तारों का बार-बार संपर्क होने से फॉल्ट की समस्या उत्पन्न होती है। इससे क्षेत्रीय लोगों को बिजली आपूर्ति में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जनहित को...