सुल्तानपुर, अगस्त 6 -- बल्दीराय, संवाददाता। बल्दीराय थाना क्षेत्र के इसौली पुल के करीब अमेठी-सुल्तानपुर बॉर्डर पर पुलिस विभाग द्वारा लगाया गया सीसीटीवी कैमरे में तोड़फोड़ की कोशिश की गई। बीती रात मंगलवार किसी अज्ञात व्यक्ति ने खंभे पर चढ़कर कैमरे को डैमेज करने का प्रयास किया। कैमरा विधुत पोल से टूट कर लटक गया है। किसी संदिग्ध व्यक्ति को शायद किसी खतरे का आभास हुआ। जिसके चलते वह जल्दबाज़ी में खंभे से उतरकर अपनी चप्पल वहीं छोड़ मौके से फरार हो गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शाकिर अब्बास ने सूचना बल्दीराय पुलिस को दी है। सीसीटीवी फुटेज व मौके पर छोड़ी गई चप्पल के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। इस तरह की घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि सुल्तानपुर अमेठी बॉर्डर एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरे क्षेत्रीय निगरानी के लिए अह...