मिर्जापुर, जुलाई 10 -- पड़री, हिन्दुस्तान संवाद । स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनपुर भवरख गांव के पास मंगलवार सुबह सड़क किनारे बिजली के पोल में ट्रेलर टकराने से आग लग गई। आग की चपेट में आने से ट्रेलर चालक झुलस गया। पुलिस ने झुलसे चालक को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। चंदौली जिले के साहबगंज थाना क्षेत्र के किडहीरा गांव निवासी 52 वर्षीय मोहम्मद शाकिर ट्रेलर चालक हैं। वह मड़िहान क्रशर प्लांट से गिट्टी लादकर वाराणसी जाने के लिए निकले। सुबह लगभग चार बजे जैसे ही पड़री थाना क्षेत्र के मोहनपुर भवरख गांव के पास पहुंचे। तभी चालक शाकिर को झपकी लग गई और ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल में टकरा गया। पोल में टक्कर लगते ही ट्रेलर में आग लग गई। ट्रेलर से आग की लपटें उठती देख आस-पास के लोग पहुंच गए। बाल्टी व डिब्बे से पानी डालकर आग को बुझाया। ग्...