बिजनौर, जुलाई 11 -- भूतपुरी। डंपर की टक्कर लगने से बिजली का पोल सड़क किनारे खड़ी कार पर गिर गया। दूसरी ओर बिजली आपूर्ति ठप्प होने गांव अंधेरे में डूबा गया। शुक्रवार को शाम पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही कर रहे डम्पर की चपेट में आने से गांव शाहपुर जमाल में बिजली के खम्भे टूटकर गिर गए। एक खंभा पंचायत घर के सामने सड़क किनारे खड़ी कार पर गिर गया। खम्भे की चपेट में आकर कार क्षतिग्रस्त हो गई तथा बिजली का तार टूट गया। इस दौरान मौके पर मौजूद एक युवक ने वहां से दौड़कर बामुश्किल अपनी जान बचाई है। तार क्षतिग्रस्त होने से माननगर की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई तथा समूचा गांव अंधेरे में डूब गया। राजीव, कन्हैया, सुरेश, रामवीर, संजय तथा कृष्णा सहित अनेक ग्रामीणों का कहना था कि खम्भो पर बिजली के तार नीचे लटके हुए हैं। जिसके चलते डम्पर में उलझकर कर...