उरई, मई 18 -- उरई, संवाददाता। राहिया फीडर से इंदिरा नगर और अन्य मोहल्लों को दी जाने वाली बिजली आपूर्ति सुबह से लेकर देर शाम तक धड़ाम हो गई। बिजली के दो पोल गिर जाने से सुबह 11 बजे से गुल हुई बत्ती के शाम 7 बजे तक भी दर्शन नहीं हुए। ऐसे में सैकड़ो घरों में लोग पेयजल की एक एक बूंद तक के लिए तरसते रहे। वही शाम को आई तेज आंधी पानी के बाद शहर के कालपी रोड स्थित बड़े 132 केंद्र से बिजली सप्लाई बंद होने से आधा दर्जन मोहल्ले की बिजली सप्लाई बाधित रही। फैक्ट्री एरिया स्थित राहिया बिजली उप केंद्र से इंदिरा नगर आदि मोहल्ले में होने वाली बिजली आपूर्ति सुबह 11 बजे दो पोल गिरने के बाद बंद हो गई। बत्ती गुल होने से भीषण गर्मी में लोग हलकान हो गए। हालात यह रहे कि बिजली आपूर्ति बाधित होने के बाद लोगों के इनवर्टर आदि उपकरण भी जवाब दे गए। दोपहर से देर शाम तक...