मुजफ्फर नगर, नवम्बर 10 -- नई मंडी कोतवाली के गांधी कालोनी लिंक रोड पर चेनकुप्पी की चेन टूटने के कारण बिजली का पोल स्कूटी सवार दुकानदार के ऊपर गिर गया। जिस कारण दुकानदार की मौके पर मौत हो गई। घटना से खफा गुस्साएं लोगों ने मौके पर पहुंचकर जाम लगाते हुए हंगामा कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर नगर मजिस्ट्रेट, एसपी देहात और दो थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन गुस्साए लोगों ने शव को उठाने नहीं दिया। गुस्साएं लोगों ने पांच करोड़ मुआवजे की मांग की है। गांधी कालोनी लिंक रोड पर सड़क चौडीकरण का कार्य चल रहा है। इस कार्य को लेकर पावर कारपोरेशन के द्वारा सड़क पर लगे पोल को शिफ्ट किया जा रहा है। रविवार को ठेकेदार के द्वारा रास्ता बंदकर चेन कुप्पी से पोल को शिफ्ट करने का कार्य कराया जा रहा था। इस...