शामली, मई 30 -- क्षेत्र के गांव बनतीखेड़ा में देर रात वाहन द्वारा टक्कर लगने से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो जाने पर गांव क़ी आपूर्ति ठप्प हों गई ।जिसको लेकर ग्रामीणों में गर्मी से हाहाकार मच गया, तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण घरो से बाहर निकल आये । ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गांव बनती खेड़ा में बुधवार क़ी रात्रि में करीब आठ बजे एक ट्रक गांव के बाहरी छोर पर पंचायत सचिवालय के समीप आया,तथा वहां पर खड़े बिजली के जोड़े के पास खम्बे से टकरा गया जिससे उक्त खम्बा क्षतिग्रस्त हों गया, तथा तार टूट जाने पर गांव क़ी आपूर्ति ठप हो गई। आपूर्ति ठप हो जाने के बाद ग्रामीण गर्मी से बेहाल होकर घरों से बाहर आ गए,तथा विभाग को फोन द्वारा खम्बा क्षतिग्रस्त होने व वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार होने की जानकारी दी गई। जानकरी के बाद क्षेत्रीय जेई अमित कुमार...