चम्पावत, अप्रैल 26 -- टनकपुर। सभासद चर्चित शर्मा ने बिजली विभाग से वार्ड नंबर सात में जर्जर हो चुके बिजली के पोल बदलने और झूलते हुए तारों को ठीक करने की मांग की है। इस बाबत उन्होंने यूपीसीएल के एसडीओ मयंक भट्ट को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा है कि अंबेडकर पार्क, शिवालय, तहसील एरिया और गुरुद्वारा क्षेत्र में बिजली के पोल जर्जर हालत में हैं। साथ ही झूलते बिजली के तारों से खतरा बना हुआ है। उन्होंने जर्जर पोलों को बदलने और लटक रहे बिजली के तारों को ठीक करने मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...