फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 30 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। लोहिया अस्पताल में गुरुवार को बिजली के पेंच में बीमारों की जांचें फंस गयीं। ऐसे में मरीजों को इंतजार करना पड़ा। ओपीडी में खराब मौसम के बाद भी इलाज के लिए मरीज पहुंचे। 550 पर्चे बने। सुबह को लोहिया महिला और पुरुष अस्पताल में बिजली का एक फेस चला गया। इससे जहां दोनों ही अस्पतालों में ब्लड की जांच का काम प्रभावित हो गया तो वहीं डॉक्टर के कक्षों में अंधेरा फैल गया। इसको लेकर जानकारी जब सीएमएस को हुयी तो उन्होंने व्यवस्था सही कराने के लिए कर्मचारी को लगाया। इसमें काफी समय लग गया । ऐसे में जांच कराने वालों को इंतजार करना पड़ा। वहीं रिपोर्ट के लिए भी लोग काफी देर तक रुके रहे। बाद में फेस सही हुआ तब जाकर सही से काम हुआ। इस दौरान करीब 40 मिनट तक दिक्कत रही। सीएमएस डॉ.जगमोहन शर्मा ने बताया कि एक ...