सीवान, सितम्बर 23 -- सिसवन, एक संवाददाता। चैनपुर ओपी क्षेत्र के रामगढ़ गांव में सोमवार को उस समय कोहराम मच गया जब बिजली के करंट की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हो गई। मृतकों की पहचान छठु बरई के पुत्र लक्ष्मण बरई और उनकी पत्नी सुमित्रा देवी के रूप में हुई है। अचानक हुई, इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। घटना सोमवार की बताई गई है। पति को बचाने के क्रम में गई पत्नी की जान बताया गया है कि लक्ष्मण बरई अपने घर के बरामदे में लगे बिजली के बोर्ड से स्टैंड पंखा का स्विच ऑन करने गए थे। पंखे में शॉर्ट सर्किट होने के कारण उसमें करंट दौड़ रहा था। जैसे ही उन्होंने स्विच दबाया, वे बिजली की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलसकर गिर पड़े। पति को छटपटाते देख उनकी पत्नी सुमित्रा देवी दौड़ीं और उन्हें बचाने का प्रयास किया। लेकिन, करंट की चपेट में...