रामपुर, जून 26 -- बिलासपुर। भाकियू टिकैत ने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन सौंप बिजली का प्राइवेट न करने की मांग की। साथ ही क्षेत्र में किसानों को शेड्यूल के अनुसार बिजली मुहैया करवाने की मांग को दोहराया। संगठन के जिला प्रवक्ता मंजीत सिंह अटवाल के नेतृत्व में किसान एकत्रित होकर तहसील पहुंच गए। यहां उन्होंने संगठन की मांगों को लेकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीएम को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार शिव कुमार शर्मा को सौंपा। ज्ञापन देने वालों में पिर्थिपाल सिंह, सुखविंदर सिंह, बलजीत बाजवा, बलविंदर सिंह, पलविंदर सिंह, जोगिंदर सिंह, कुलदीप सिंह, गुरदीप सिंह, दलीप सिंह, हरपाल सिंह, गुरप्रीत अटवाल, बुपराम सिंह, कमरूदीन, अवतार सिंह, चरण सिंह, हाजी नत्थू, अतीक अहमद, नृपजीत सिंह सहित आदि किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...