गाजीपुर, जून 25 -- गाजीपुर, संवाददाता। सरजू पाण्डेय पार्क से संयुक्त किसान मोर्चा यूपी के आह्वान पर किसानों ने मंगलवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर बिजली के निजीकरण रोकने, बिजली के रेट बढ़ाने के प्रस्ताव को वापस लेने, 300 यूनिट फ्री बिजली देने, प्रीपेड स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने, फर्जी बिजली बिलों को माफ करने सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक कलक्ट्रेट परिसर में न्यायिक मजिस्ट्रेट जमानियां को पत्रक सौंपा। पत्रक सौपते हुए संबंधित अधिकारी से मांगों को शासन तक पहुंचाने के लिए कहा। किसानों ने कहा कि मांगों की अनदेखी पर किसान चुप नहीं बैठेंगे। वह सड़कों पर भी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश सरकार के बिजली को निजीकरण करने की दलीले बेबुनियाद है। केंद...