मुजफ्फर नगर, मई 21 -- बिजली के निजीकरण के विरोध में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के नेतृत्व में कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में धरना दिया है। संगठन के जिला वित्त सचिव यूसी वर्मा ने बताया कि 28 मई तक दोपहर दो बजे से शाम 5 बजे तक उक्त स्थान पर कर्मचारी धरना देगे। इसके बाद 29 मई से सभी कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर रहेगे। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के करीब 42 जिलों में बिजली का निजीकरण किया जा रहा है। जिसके विरोध में सभी स्थाई, अस्थाई और संविदा कर्मचारी एकजुट होकर धरना दे रहे है। उन्होंने बताया कि यदि बिजली का निजीकरण हुआ तो बिजली की दरें 15 रुपए प्रति यूनिट जाएगी। वहीं उपभोक्ताओं को विभिन्न प्रकरण की परेशानियां भी होगी। उन्होंने कहा कि बिजली सरकारी होते हुए वर...