अयोध्या, फरवरी 25 -- अयोध्या। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से चलाए जा रहे आंदोलन के तहत अयोध्या जनपद मुख्यालय पर भी विद्युतकर्मी निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को भी मुख्य अभियंता कार्यालय पर विद्युतकर्मी प्रदर्शन करते रहे। सोमवार को लगातार 89वें दिन बिजली कर्मियों ने जनपद मुख्यालय पर विरोध सभा की। विरोध प्रदर्शन के दौरान विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के जिला संयोजक रघुवंश मिश्र ने कहा कि विकसित भारत के लिए बिजली का निजीकरण नहीं अपितु सार्वजनिक क्षेत्र में बिजली उद्योग को रखा जाना प्राथमिक आवश्यकता है। क्योंकि निजी क्षेत्र के लिए बिजली एक व्यापार है और सार्वजनिक क्षेत्र के लिए बिजली एक सेवा है।आगरा में टोरेंट कंपनी का प्रयोग इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने कहा कि सदन के वर्तमान सत्र में बिजली व्...