मिर्जापुर, जनवरी 28 -- मिर्जापुर, संवाददाता। बिजली के निजीकरण के विरोध में विद्युत संघर्ष समिति के सदस्यों ने सोमवार को नगर के फतहा स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर शाम को कैंडिल मार्च निकाला। इस दौरान आयोजित सभा में वक्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी से बिजली निजीकरण के फैसले को वापस लेने की मांग की गई। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति नेताओं ने कहा कि बिजली के निजीकरण किसी के भी हित में नहीं है। प्रबंधन पर आरोप लगायाकि निजीकरण के चलते हो रहे आंदोलन से कार्य प्रभावित हो रहा है। इस दौरान संघर्ष समिति में राजेश कुमार गौतम, इंजीनियर मनीष श्रीवास्तव, विनीत मिश्रा, सुमित कुमार यादव, योगेश कुमार, इंजीनियर चंद्रशेखर, दिलीप कुमार, दीपक सिंह, विपिन पटेल, रमेश वैश्य, अंशु पांडेय, प्रमोद कुमार, पंकज कुमार, बृजेश कुमार, राम सिंह, विनोद...