लखनऊ, मई 26 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता बिजली के निजीकरण के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) भी शामिल होगा। संगठन ने बिजली कर्मचारियों के 29 मई से प्रस्तावित कार्य बहिष्कार का भी समर्थन किया है। एसकेएम ने घोषणा की है कि 4 जून को सभी जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन करके वह मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपेगा। संगठन ने बिजली दरों में वृद्धि, प्री-पेड मीटर लगाए जाने और निजीकरण को भी आंदोलन के मुद्दों में शामिल किया है। संगठन पैम्फलेट बांटकर और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को निजीकरण के विरोध में जागरूक भी करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...