बस्ती, फरवरी 27 -- बस्ती। बिजली के निजीकरण का विरोध कर रहे राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने 'वर्क टू रूल आंदोलन शुरू किया है। यह आंदोलन नौ मार्च तक चलेगा। इस दौरान जनजागरण कार्यक्रम भी चलाया जाएगा। आम उपभोक्ताओं को बताया जाएगा कि ऊर्जा का निजीकरण कदापि जनहित में नहीं है। निजीकरण के विरोध में जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। जेई संगठन के क्षेत्रीय सचिव अवनीश गुप्ता ने बताया कि 'वर्क टू रूल आंदोलन के तहत कार्यालय का कार्य केवल कार्यालय के समय में ही किया जाएगा। केवल अनुरक्षण का कार्य 24 घंटे किया जाएगा। कार्यालय के समय के इतर कोई जेई कार्यालय का काम नहीं करेगा। उन्होंने बताया कि 29 जनवरी को महाकुंभ के दौरान हुई घटना के बाद संगठन ने अपना पूर्व से जारी ध्यानाकर्षण कार्यक्रम स्थगित कर दिया था। ऊर्जा प्रबंधन से यह आग्रह कि...