मुजफ्फर नगर, जुलाई 4 -- बिजली के निजीकरण के विरोध में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के नेतृत्व में शुक्रवार को अवर अभियंताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। सभी अवर अभियंता एसई कार्यालय परिसर में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक धरने पर बैठे रहे और बिजली के निजीकरण का जमकर विरोध करते हुए नारेबाजी की। अवर अभियंता ज्ञानी प्रसाद ने बताया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के करीब 42 जिलों में बिजली का निजीकरण किया जा रहा है। जिसके विरोध में सभी स्थाई, अस्थाई और संविदा कर्मचारी एकजुट होकर धरना दे रहे है। उन्होंने बताया कि यदि बिजली का निजीकरण हुआ तो बिजली की दरें 15 रुपए प्रति यूनिट जाएगी। वहीं उपभोक्ताओं को विभिन्न प्रकरण की परेशानियां भी होगी। उन्होंने कहा कि बिजली सरकारी होते हुए वर्तमान में जो स...