लखनऊ, जुलाई 13 -- बिजली वितरण के निजीकरण के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन में तेजी लाई जाएगी। राजधानी लखनऊ में इसके लिए ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन की संघीय परिषद की बैठक होगी, जिसमें आंदोलन से जुड़े तमाम मसलों पर चर्चा की जाएगी। फेडरेशन के चेयरमैन शैलेंद्र दुबे और महासचिव पी. रथनाकर राव ने बताया कि बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण की प्रक्रिया पर चर्चा होगी। महाराष्ट्र में समानांतर वितरण लाइसेंस के माध्यम से बिजली वितरण के निजीकरण, ट्रांसमिशन प्रणाली के निजीकरण, ट्रांसमिशन परिसंपत्तियों के मुद्रीकरण और एक राज्य के स्वामित्व वाली बिजली उत्पादन कंपनी से जुड़े संयुक्त उद्यम के गठन चर्चा के अन्य बिंदु होंगे। बैठक में मौजूदा परिस्थितियों पर चर्चा कर उपयुक्त आंदोलन कार्यक्रमों का न...