प्रयागराज, मई 29 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स के आह्वान पर गुरुवार को बिजलीकर्मी, जूनियर इंजीनियर और अन्य अभियंताओं ने बिजली के निजीकरण के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। जॉर्जटाउन स्थित कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी हुई और निजीकरण की प्रक्रिया के खिलाफ आवाज़ बुलंद की गई। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने ट्रांजेक्शन कंसलंटेंट ग्रांट थार्टन को क्लीन चिट दिए जाने पर तीखा विरोध जताया। समिति के नेताओं ने कहा कि ग्रांट थार्टन ने झूठा शपथ पत्र दिया। इसके बावजूद निदेशक वित्त ने उसे क्लीन चिट देकर निजीकरण की राह साफ कर दी है। जबकि इंजीनियर ऑफ कांट्रैक्ट ने ग्रांट थार्टन का नियुक्ति आदेश रद्द करने की सिफारिश की थी। समिति का आरोप है...