संतकबीरनगर, जनवरी 22 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में पावर कारपोरेश के निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन कर विरोध किया। कहा सभी कर्मचारी निजीकरण का विरोध करें। ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोसिएशन बिचौलिया की भूमिका निभा रहा है। सभी कर्मी बिजली के निजीकरण के प्रयासों के खिलाफ एकजुट और दृढ़ रुख अपनाएँ। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी सुनील प्रजापति ने कहा कि अब यह पूरी तरह स्पष्ट हो गया है कि ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोसिएशन केंद्र व राज्य सरकारों और कार्पोरेट घरानों के बीच बिचौलिया का काम कर रही है। इसी अभियान के तहत ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोसिएशन का पहला वार्षिक महाधिवेशन हो रहा है। सभी राज्यों के विद्युत वितरण निगमों के सीएमडी व एमडी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। 22, 23 जनवरी को होने व...