प्रयागराज, सितम्बर 29 -- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने बिजली के निजीकरण, प्राइमरी विद्यालयों के मर्जर व विभिन्न समस्याओं पर सोमवार को सिविल लाइंस धरनास्थल पर प्रदर्शन किया। इस दौरान सीएम के नाम सम्बोधित ज्ञापन दिया। माकपा प्रदेश सचिव रवि मिश्र ने शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सभा में वक्ताओं ने प्रदेश में यूरिया की कमी, पंचायत चुनाव में संदिग्ध मतदाता भी नाराजगी जाहिर की। सभा की अध्यक्षता माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य भूपेंद्र पांडेय व संचालन विकास स्वरूप ने किया। सभा को माकपा जिला मंत्री अखिल विकल्प, भाकपा माले के नेता सुनील मौर्या, हरिश्चंद्र द्विवेदी, दिग्विजय सिंह, भगवत प्रसाद, महादेव, खुशबू, आशीष, ईशू, राम चंदर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...