पाकुड़, जून 11 -- हिरणपुर। मुख्यालय स्थित थाना पाड़ा गली में सोमवार देर शाम अचानक से बिजली के तारों में आग लग गई। इससे आसपास के घरों के लोगों में अफरातफरी मच गई। तुरंत ही इसकी सूचना बिजली विभाग के कर्मियों को देकर बिजली सेवा को बंद कराया गया। दरअसल कुछ दिन पहले ही बिजली विभाग द्वारा नए कवर तारों को इस थाना पाड़ा गली में लगाया गया था। इसके बाद इस तरह की घटनाएं सामने आई है। उधर शीलटोला में भी नए कवर तारों में आग लगने की घटनाएं देखने को मिली है। विभाग इसे अत्यधिक लोड का कारण बता रहा है, तो उपभोक्ता लगाए गए नए तारों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि विभाग के ठेकेदार अपना काम जैसे तैसे कर कर निकल जा रहे हैं और भुगतना यहां के उपभोक्ताओं को पड़ता है। इस बाबत विभाग के जेई आशीष पटेल ने कहा कि ओवरलोड के कारण ऐसी घटनाएं हुई है। सिं...