मिर्जापुर, जुलाई 17 -- चेतगंज। चील्ह थाना क्षेत्र के मटियारी गांव में जमीन से चार फीट ऊपर लटक रहे बिजली के तार में प्रवाहित करंट से तीन नीलगाय की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस, बिजली विभाग, वन विभाग की टीम ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को गड्ढा खुदवा कर दफन कराया। चील्ह थाना क्षेत्र के मटियारी गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास बिजली का तार जमीन से 4 फीट नीचे लटक रहा है। ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र पुरजागिर में कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...