सीतापुर, जून 29 -- सिधौली, संवाददाता। कस्बे के मोहल्ला प्रेमनगर दक्षिणी में रहने वाले लोग बिजली के जर्जर तारों के कारण बिजली संकट के साथ ही आए दिन तारों में होने वाली स्पार्किंग से डर के साएं में रहने को मजबूर है। जिसके चलते शनिवार को मोहल्ले के निवासीयों ने सभासद प्रतिनिधि के नेतृत्व में एसडीओ को शिकायती पत्र सौंपकर तार बदलवाने की गुहार लगाई है। सभासद आबिदा के प्रतिनिधि वकील हाशमी ने अन्य मोहल्लेवासियों के साथ एसडीओ नगर को शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें कहा गया है कि कस्बे के पावर हाउस मार्ग पर जर्जर विद्युत लाइन से और दिन तार स्पार्किंग से घटनाएं हो रही हैं। आम नागरिकों के सिर पर जानलेवा तार लटके हुए हैं। इस संबंध में कई बार जेई को पत्र के माध्यम तथा मौखिक रूप से कई बार कहा गया पर विभाग ने एक नहीं सुनी है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि यदि ल...