मधेपुरा, मई 19 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाताविद्युत लाइन पर जगह- जगह पेड़ गिरने से प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति चरमरा गयी। बिजली गुल रहने से प्रभावित क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग के कर्मचारी देर शाम तक विद्युत लाइन को दुरुस्त करने में लगे रहे। देर शाम तक प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में रविवार को दिन के करीब तीन बजे तेज हवा और गरज के साथ बारिश हुई। आंधी में रामपट्टी गांव में पीपल का विशाल पेड़ गिर पड़ा। इसके अलावा कई जगहों पर पेड़ बिजली के तार पर गिर पड़े। इससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी। विद्युत लाइन को दुरुस्त करने के लिए बिजली विभाग की टीम लगी रही। वन विभाग की टीम भी पेड़ हटाने के लिए पहुंची। रामपट्टी में पीपल का विशाल पेड़ गिरने से लोगों की भीड़ लग गयी। ग्...